By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
किडनी से जुड़ी समस्याओं को खतरा किसी भी उम्र के लोगों में देखा जा सकता है।
All Source: Freepik
सुबह कुछ दिक्कतें किडनी की बीमारी का संकेत हो सकती हैं।
सुबह चेहरे और आंखों के आसपास सूजन किडनी से जुड़ी समस्या का ईशारा हो सकता है।
सुबह पेशाब का झागदार होना प्रोटीन लीक का संकेत हो सकता है।
किडनी की समस्या का मुख्य कारण बार-बार पेशाब आना भी हो सकता है।
कमर या पीठ के निचले हिस्से में दर्द होना किडनी स्टोन का संकेत हो सकता है।
किडनी में समस्या होने पर सुबह उठते ही थकान और कमजोरी हो सकती है।
पेरों और टखनों में सूजन भी किडनी से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है।