खतरे की घंटी! रिश्ते टूटने का इशारा है ये संकेत

24 Jan 2026

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

पार्टनर्स के बीच बहस या असहमति बंद हो जाए तो समझ लेना चाहिए कि यह रेड फ्लैग है।

बहस बंद होना

All Source: Freepik

अगर बात-बात पर ताना मारना, नीचा दिखाना या दूसरों के सामने मजाक उड़ाना शुरू हो जाए।

रेड फ्लैग

जब आप साथ बैठे हों लेकिन दोनों अपने-अपने फोन में खोए रहें और मौजूदगी का अहसास न हो

इमोशनल दूरी

पार्टनर की वो बातें जो पहले आपको क्यूट लगती थीं अब अगर आपको गुस्सा दिलाने लगी है।

गुस्सा आना

साथ बैठे हों लेकिन दोनों अपने-अपने फोन में खोए रहें तो यह इमोशनल डिस्टेंस का संकेत है।

अकेलापन

अगर आपके पार्टनर अब भविष्य के सपनों में आपको शामिल नहीं करते हैं तो यह रेड फ्लैग है।

सपनें

एक ही घर में रहते हैं लेकिन दिन भर में केवल जरूरी काम की बातें तो यह खतरे का इशारा है।

काम की बातें

अगर आपके रिश्ते में भी ये संकेत नजर आ रहे हैं तो आपस में बात करने की जरूरत है।

खतरे का इशारा

मेकअप करने से पहले मॉइस्चराइजर क्यों जरूरी है?