By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
कई बार लोग मेकअप की शुरुआत फाउंडेशन से करते हैं जो चेहरे को पैची और खराब दिखाता है।
All Source: Freepik
मेकअप से पहले मॉइस्चराइजर लगाना जरूरी है। यह सुरक्षा कवच की तरह काम करता है।
मेकअप से पहले मॉइश्चराइजर लगाकर स्किन को तैयार किया जाता है जो उसे स्मूथ बनाता है।
मॉइश्चराइजर लगाने के बाद फाउंडेशन ब्लेंड होता है और मेकअप को फटने से रोकता है।
मेकअप प्रोडक्ट्स त्वचा की नमी सोख सकता है। मॉइश्चराइजर स्किन को हाइड्रेट रखता है।
इसे लगाने के बाद चेहरा डल या मुरझाया नहीं दिखता है और स्किन ग्लो करती है।
अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़ की गई त्वचा पर मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहता है।
जब स्किन अंदर से हाइड्रेटेड होती है तो मेकअप के ऊपर एक नेचुरल चमक आती है।