By - Sonali Jha Image Source: Instagram
श्रेया घोषाल ने महज चार साल की उम्र में ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था।
श्रेया घोषाल सोलह साल की उम्र में टेलीविजन के सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा' की विनर बनी थीं।
श्रेया संजय लीला भंसाली की साल 2002 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा 'देवदास' से बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपनी शुरूआत की।
श्रेया घोषाल को संयुक्त राज्य अमेरिका में ओहियो राज्य द्वारा सम्मानित किया गया है।
ओहियो के गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड ने 26 जून 2010 को 'श्रेया घोषाल दिवस' के रूप में घोषित किया।
श्रेया घोषाल को फोर्ब्स की भारत की शीर्ष 100 हस्तियों की सूची में पांच बार शामिल किया गया है।
साल 2017 में, श्रेया घोषाल दिल्ली में मैडम तुसाद संग्रहालय के भारतीय विंग में अपना मोम का पुतला प्रदर्शित करने वाली पहली इंडियन सिंगर बनीं।
श्रेया ने दस साल की डेटिंग के बाद 5 फरवरी, 2015 को एक पारंपरिक बंगाली समारोह में अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की।