By - Sonali Jha Image Source: Instagram
दीपिका पादुकोण हार्ट से जुड़ी एक बीमारी एरिदिमिया से पीड़ित हैं। इस बीमारी में दिल की धड़कन अचानक से बहुत तेज हो जाती है।
बॉलीवुड और अब हॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखरे रहीं प्रियंका चोपड़ा अस्थमा की मरीज है।
महिमा चौधरी भी कैंसर की शिकार हो चुकी हैं, लेकिन वह इस बीमारी से उभर कर नई जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं।
एक्ट्रेस सोनम कपूर पीसीओडी के साथ ही डायबिटीज की भी मरीज रही हैं। सोनम को टाइप-1 डायबिटीज हैं।
सोनाली बेंद्रे को हाईग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर की शिकार हो चुकी थी, लेकिन वह इस बीमारी पर अब काबू पा चुकी हैं।
अनुष्का शर्मा को बल्जिंग डिस्क नाम की बीमारी है। इसमें कमर के आसपास असहनीय दर्द होता है।
मनीषा कोइराला साल 2012 में कैंसर का शिकार हो गई थीं। हालांकि लंबे इलाज के बाद वह कैंसर मुक्त हो गई थीं।
यामी गौतम को केराटोसिस पिलारिस नाम की बीमारी है। इस बीमारी में स्किन पर छोटे-छोटे दाने हो जाते है।