रोजाना डाइट का हिस्सा होता हैं सलाद, जानिए इसे आयुर्वेद में क्या कहते हैं

By - Deepika Pal

Image Source:

Pinterest

  लोग अपना वेट बैलेंस रखने के लिए अब अपने खाने के साथ सलाद भी जरूर लेते हैं।

वेट बैलेंस

हरी-पत्तेदार सब्जियां फाइबर, प्रोटीन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन और फाइबर से भरपूर होती हैं।

पोषक तत्व

अब लंच या डिनर के साथ सलाद का सेवन करते है।

खाने का समय

 अगर आप सलाद का सेवन सही तरीके से नहीं करते हैं तो इससे आपको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है.।

नुकसान

कभी भी कच्ची और पकी हुई सब्जियों को एकसाथ नहीं खाना चाहिए।

पहली बार

इसका सेवन सुबह या फिर दोपहर के समय ही करना चाहिए पचाने में समय लगता है।

पाचन क्रिया