By: Sonali Jha
NavBharat Live Desk
शिल्पा शेट्टी ने न्यूमरोलॉजिस्ट की सलाह पर अपना नाम बदल लिया था। उनका असली नाम अश्विनी शेट्टी है।
शक्ति कपूर का असली नाम सुनील सिकंदरलाल कपूर है।
काजोल ने भी फिल्मों में आने से पहले अपने सरनेम को हटा दिया। उनका पूरा नाम काजोल मुखर्जी है।
जैकी श्रॉफ पहले जयकिशन श्रॉफ के नाम से जाने जाते थे।
गोविंदा आहूजा भी फिल्मों में आने के बाद सरनेम को हटाकर अपना नाम गोविंदा रख लिया।
टाइगर श्रॉफ ने भी पिता के जैसे अपना नाम बदल लिया था। उनका असली नाम हेमंत जय श्रॉफ है।
अजय सिंह देओल फिल्मों में आने के बाद अपना नाम बदलकर सनी देओल बन गए थे।
कटरीना कैफ ने भी अपना नाम चेंज किया है। उनका पूरा नाम कटरीना तुरकोट्टे है।