पड़ गई थी ये एक्ट्रेस, मां ने कहा था 'घर तोड़ने वाली'

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

शादीशुदा मर्द के प्यार में

दिग्गज एक्ट्रेस स्मिता पाटिल इंडियन सिनेमा की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक थीं। उन्होंने लगभग 80 फिल्मों में काम किया है। स्मिता इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं।

स्मिता पाटिल

स्मिता अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही थीं। उन्होंने एक्टर राज बब्बर संग शादी की थी। 

प्रोफेशनल लाइफ

स्मिता और राज बब्बर की लव लाइफ काफी विवादों में भी रही थी क्योंकि राज बब्बर पहले ही शादीशुदा थे। राज की शादी नादिरा के साथ हुई थी।

लव लाइफ

रिपोर्ट्स थीं कि स्मिता और राज बब्बर लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे, जिसकी काफी आलोचना हुई थी और इसके कुछ समय बाद उन्होंने शादी कर ली थी। 

लिव इन रिलेशनशिप

स्मिता और राज की शादी से स्मिता के पेरेंट्स खुश नहीं थे। स्मिता की मां उनके रिश्ते के खिलाफ थीं। 

पेरेंट्स खुश नहीं थे

उनकी मां ने स्मिता से कहा था कि वो कैसे होम ब्रेकर बन सकती हैं, जबकि वो फेमिनिस्ट थीं और महिलाओं के अधिकार के लिए लड़ती थीं। 

होम ब्रेकर

बाद में जब राज और स्मिता का रिश्ता मुश्किल दौर से गुजरा और एक्ट्रेस की तबियत खराब होने लगी थी तो उनकी मां को बहुत बुरा लगा था कि एक्ट्रेस ने शुरुआती दिनों में उनकी सुनी नहीं थी। 

बीमार रहने लगी

शादी हुई

1982 के बाद उनके रिश्ते में दिक्कतें शुरू हुईं क्योंकि राज और स्मिता भीगी रातें के फिल्म सेट पर मिले थे फिर दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर शादी। 

मनोरंजन की खबरें