By - Sonali Jha Image Source: Instagram
शाहरुख खान पर गौरी मन्नत से पहले बांद्रा में 3 बीएचके सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहते थे।
किंग खान ने पहली बार 1997 में अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान शानदार प्रॉपर्टी मन्नत को देखा था और तुरंत ही इसके दीवाने हो गए थे।
साल 2001 में, एक्टर ने इसके मालिक नरीमन दुबाश से घर खरीदा और अपने घर के सपने को साकार किया था।
ओरिजनली गैलरिस्ट केकू गांधी के इस घर को शुरू में विला वियना कहा जाता था, जिसे शाहरुख खान ने बदल दिया था।
शाहरुख खान ने इस शानदार प्रॉपर्टी का नाम जन्नत रख दिया था, जिसका अर्थ 'स्वर्ग' है।
जब यह घर एक्टर के करियर के लिए भाग्यशाली साबित हुआ, तो उन्होंने इसका नाम एक बार फिर बदलकर मन्नत रख दिया।
साल 1920 के दशक में बने ‘मन्नत’ को ग्रेड III हेरिटेज स्ट्रक्चर के रूप में क्लासीफाइड किया गया है।
मन्नत में एक टेनिस कोर्ट, एक होम लाइब्रेररी, एक पूरी तरह से सुसज्जित जिम, एक स्विमिंग पूल, एक पर्सनल ऑडिटोरियम और एक बॉक्सिंग रिंग भी है।