By - Sonali Jha Image Source: Instagram
नोरा फतेही का जन्म 6 फरवरी, 1992 को टोरंटो, कनाडा में एक मोरक्कन परिवार में हुआ था। नोरा का आज 33वां जन्मदिन हैं।
नोरा ने कई मुश्किलों का सामना करके फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं।
नोरा ने एक इंटरव्यू में अपने करियर के बारे में बाताते हुए कहा कि उन दिनों में मुझे कई अजीब लोग मिलते थे, जो कमजोर शिकार की तलाश करते थे।
यही अजीब लोग उनसे वादा करते थे कि वो एक्ट्रेस की बात बड़े प्रोडक्शन से करवा सकते हैं। इंडस्ट्री में नई होने के वजह से एक्ट्रेस इनके पीछे-पीछे घूमती थी।
नोरा ने आगे कहा कि अब मैं सोचती हूं कि मैं तुम्हारे पीछे क्यों आ रही हूं? कोई किसी के लिए फ्री में नहीं करता।
फिर मैं सोचती थी कि इस शख्स को भगवन ने भेजा होगा। मैंने बहुत बेवकूफों को फॉलो किया है।
लोग मुझसे अक्सर पूछते थे कि तुम्हे अगली कटरीना कैफ बनना है क्या जैसे कि वो कोई नामुमकिन सपना हो।
इतना ही नहीं कुछ लोग ये भी पूछते थे रोल के बदले क्या दोगी। हालांकि, अब एक्ट्रेस को इन सिचुएशन से निपटना आता है।