चुटकियों में सिरदर्द से राहत पाने के आसान उपाय

19 May 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

सिर पर बर्फ की थैली या गरम पानी की थैली रखने से तुरंत आराम मिलता है।

ठंडा या गर्म सेक करें

Image Source: Freepik

शरीर में डिहाइड्रेशन भी सिरदर्द की बड़ी वजह होता है, खूब पानी पिएं।

पानी पिएं 

Image Source: Freepik

चाय या कॉफी की एक कप कैफीन दर्द को तुरंत कम कर सकती है (लेकिन अधिक नहीं लें)।

कैफीन का सेवन

Image Source: Freepik

तेज रोशनी और शोर से दूर रहना सिरदर्द को कम करता है।

अंधेरे शांत कमरे में आराम

Image Source: Freepik

ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और तनाव कम होता है।

सिर गर्दन की मालिश

Image Source: Freepik

प्राणायाम, अनुलोम-विलोम जैसे व्यायाम तनाव कम कर सिरदर्द से राहत देते हैं।

डीप ब्रीदिंग या योग

Image Source: Freepik

लंबे समय तक स्क्रीन देखने से आंखों में खिंचाव होता है जो सिरदर्द बढ़ा सकता है।

मोबाइल और स्क्रीन से दूरी

Image Source: Freepik

माथे और कनपटी पर लगाने से ठंडक मिलती है और सिरदर्द जल्दी दूर होता है।

पेपरमिंट या लैवेंडर ऑयल

Image Source: Freepik

पर्याप्त और गहरी नींद सिरदर्द से लड़ने में सबसे कारगर उपाय है।

नींद पूरी लें

Image Source: Freepik

पेरासिटामोल या अन्य हल्के पेनकिलर डॉक्टरी सलाह से लें।

जरूरत हो तो OTC दवा

Image Source: Freepik