By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
टमाटर तकनीकी रूप से फल की श्रेणी में आता है और गमले में आसानी से उगाया जा सकता है।
Image Source: Freepik
कम जगह में उगाई जाने वाली यह मीठी बेरी लटकने वाले गमलों में भी बहुत अच्छी लगती है।
Image Source: Freepik
नींबू का पौधा सूरज वाली बालकनी में अच्छी तरह फलता-फूलता है।
Image Source: Freepik
बौने (ड्वार्फ) किस्म के अमरूद के पौधे गमले में अच्छे से उगाए जा सकते हैं।
Image Source: Freepik
यदि आपकी बालकनी में थोड़ी ऊँचाई की जगह है, तो बौने पपीते का पेड़ एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
Image Source: Freepik
ड्वार्फ केले का पौधा छोटे गमले में भी लगाया जा सकता है और यह छायादार स्थानों में भी बढ़ता है।
Image Source: Freepik
अंगूर की बेल को सहारे के साथ बालकनी में लगाया जा सकता है — यह बहुत कम जगह घेरती है।
Image Source: Freepik
अनार का पौधा गमलों में अच्छे से बढ़ता है और इसके फूल भी बहुत सुंदर होते हैं।
Image Source: Freepik
कुछ खास किस्म के सेब (जैसे ड्वार्फ सेब) कंटेनर में भी उगाए जा सकते हैं।
Image Source: Freepik
अंजीर का पौधा बालकनी में मध्यम आकार के गमले में उगाया जा सकता है और यह कम देखभाल में फल देता है।
Image Source: Freepik