By - Sonali Jha Image Source: Instagram
सान्या मल्होत्रा का जन्म 25 फरवरी 1992 को हुआ था। एक्ट्रेस आज अपना 33वां बर्थडे मना रही हैं।
सान्या मल्होत्रा का स्क्रीन पर हमेशा मदमस्त अंदाज दिखता है, हालांकि एक्ट्रेस पिछले कुछ वक्त से एक परेशानी से जूझ रही थी।
सान्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि करियर के पीक पर वह इंपोस्टर सिंड्रोम जैसी अजीब बीमारी से परेशान थी।
सान्या ने कहा कि फिल्म दंगल के बाद मुझे फिल्मों के ऑफर मिले थे, लेकिन उस वक्त लगता था कि मैं यह डिजर्व नहीं करती हूं।
मुझको अंदर से यह बात महसूस होती थी कि मेरा काम बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। इस बात को लेकर मुझे खुद पर बहुत गुस्सा भी आता था।
सान्या ने बताया कि जब उन्होंने इस विषय पर डॉक्टर से बात की, तो उन्होंने बताया कि यह इंपोस्टर सिंड्रोम है।
एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वह इम्पोस्टर सिंड्रोम की वजह से लगभग 3 साल तक परेशान रहीं और बाद में थेरेपी के जरिए इसका इलाज संभव हो पाया।
सान्या मल्होत्रा अब बिल्कुल ठीक हैं और इस बीमारी की चपेट से पूरी तरह से बाहर आ चुकी हैं।