By - Anil Omprakash
Image Source: Instagram
साल 2014 से समीरा ने बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की और अगले साल वो मां बनीं।
समीरा रेड्डी ने बाताया कि प्रेग्नेंसी के बाद उनका वजन 105 किलो तक हो गया था।
खुद को देखकर वो डिप्रेशन महसूस करने लगी थीं और इंडस्ट्री से खुद को अलग कर लिया।
समीरा को इसी दौरान एलोपेसिया एरीटा का पता चला, उनके सिर के बाल झड़ गए।
अपने शरीर को देखकर समीरा रेड्डी एक साल तक डिप्रेशन से जूझती रहीं।
एक्ट्रेस ने बताया, मैं अक्सर रोने लगती थी, मैंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी।
समीरा को प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े वज़न को कम करने के लिए खूब मेहनत करनी पड़ी थी।
अब समीरा ने वजन कम कर लिया है, बीमारी भी दूर हो गई है, अब वो खुश रहने लगी हैं।