By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
तेलुगु और तमिल फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करने वाली सामंथा रुथ प्रभु आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं।
Image Source:Instagram
लाखों दिलों पर राज करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस करोड़ों की संपत्ति की मालिक हैं। उन्हें कारों का भी काफी शौक है।
Image Source: ::Instagram
सामंथा पिछले कई सालों से सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। वह एक प्रोजेक्ट के 4 से 5 करोड़ रुपए लेती हैं।
Image Source: ::Instagram
सामंथा की नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास करीब 101 करोड़ की संपत्ति है। जिसकी वह अकेली मालकिन हैं।
Image Source: ::Instagram
सामंथा रुथ प्रभु लग्जरी घर की मालकिन है। उनका यह आलीशान घर हैदराबाद में हैं जहां वे रहती हैं।
Image Source: ::Instagram
एक्ट्रेस के घर में स्विमिंग पूल, आंगन, जिम, गार्डन के साथ कई सारी सुविधाएं हैं। इस घर की कीमत करोड़ों में बताई जाती है।
Image Source: ::Instagram
सामंथा के पास एक से बढ़कर एक कारों का कलेक्शन है। उनके गैराज में लग्जरी कारों का कलेक्शन है।
Image Source: ::Instagram
उनके पास जगुआर एक्सएफ, लैंड रोवर, पोर्श केमैन जीटीएस, ऑडी, बीएमडब्ल्यू आदि कारों का कलेक्शन है।
Image Source: ::Instagram