By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
मई जून की तपती गर्मी में अगर बनारस जाने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है।
Image Source:Freepik
गर्मी के दौरान बनारस में हल्के और आरामदायक कपड़े चुनें। जिससे धूप और लू से होने वाली दिक्कत से बचने में मदद मिले।
Image Source: :Freepik
धूप से आपको परेशानी हो सकती है इसलिए पानी भरपूर मात्रा में पिएं जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या न हो।
Image Source: :Freepik
बनारस में बहुत तेज धूप की वजह से स्किन टैन हो सकती है। ऐसे में दोपहर में किसी भी जगह घूमने से बचें।
Image Source: :Freepik
इसके अलावा दोपहर में घूमने से डिहाइड्रेशन और थकान ज्यादा हो सकती है। इसलिए ध्यान रखें।
Image Source: :Freepik
अगर आप बनारस दो या तीन दिन के लिए जा रहे हैं तो रुकने की जगह पहले से ही बुक कर लें।
Image Source: :Freepik
बनारस जाकर होटल ढूंढने में समय काफी खराब होता है और इधर उधर भटकना भी पड़ता है।
Image Source: :Freepik
बनारस में रूम की बुकिंग मंदिर या घाट के आसपास करा सकते हैं। जिससे आपको समय और पैसा दोनों बचेगा।
Image Source: :Freepik