बनारस ट्रिप के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, सफर बनेगा यादगार

28th April 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

मई जून की तपती गर्मी में अगर बनारस जाने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है।

तपती गर्मी

Image Source:Freepik

गर्मी के दौरान बनारस में हल्के और आरामदायक कपड़े चुनें। जिससे धूप और लू से होने वाली दिक्कत से बचने में मदद मिले।

आरामदायक कपड़े

Image Source: :Freepik

धूप से आपको परेशानी हो सकती है इसलिए पानी भरपूर मात्रा में पिएं जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या न हो।

हाइड्रेशन

Image Source: :Freepik

बनारस में बहुत तेज धूप की वजह से स्किन टैन हो सकती है। ऐसे में दोपहर में किसी भी जगह घूमने से बचें।

दोपहर 

Image Source: :Freepik

इसके अलावा दोपहर में घूमने से डिहाइड्रेशन और थकान ज्यादा हो सकती है। इसलिए ध्यान रखें।

थकान

Image Source: :Freepik

अगर आप बनारस दो या तीन दिन के लिए जा रहे हैं तो रुकने की जगह पहले से ही बुक कर लें।

पहले करें बुकिंग

Image Source: :Freepik

बनारस जाकर होटल ढूंढने में समय काफी खराब होता है और इधर उधर भटकना भी पड़ता है।

सही चुनाव

Image Source: :Freepik

बनारस में रूम की बुकिंग मंदिर या घाट के आसपास करा सकते हैं। जिससे आपको समय और पैसा दोनों बचेगा।

शानदार ट्रिप

Image Source: :Freepik