सर्दियों में हाथ रगड़ने से होता है गर्मी का अहसास, जानिए इसके फायदे

By - Deepika Pal

Image Source:

Pinterest

  इस मौसम में दोनों हाथों को रगड़ने से सर्दी से राहत मिलती है अक्सर स्कूलों में बच्चों को यह एक्टिविटी कराते हैं।

सर्दियों का सीजन

 हथेलियों को आपस में रगड़ने से एनर्जी मिलती है और शरीर को गर्माहट मिलती है, इससे ठंड से काफी हद तक राहत पाई जा सकती है।

रक्त संचार

सुबह और शाम करने से पूरे दिन का तनाव और थकान भी दूर हो जाती है।

डेली रूटीन

 हथेलियों को आपस में रगड़ने से शरीर को गर्माहट मिलती है, लेकिन क्या आपको पता है इससे मानसिक स्वास्थ्य को भी फायदा मिलता है।

तनाव से राहत

यह मन को शांत और आराम देता है, यह एक योगाभ्यास है जो आपके शरीर को सक्रिय और चार्ज करता है।

एक्टिव

जब आप अपनी हथेलियों को रगड़कर गर्म करते हैं तो इससे आंखों का तनाव दूर होता है।

आंखों के लिए 

काम करते समय जब हाथ ठंडे होने लगें तो उन्हें आपस में रगड़ें।

सर्दी होगी दूर