पार्टनर के साथ अगस्त में घूमने के लिए जगहें

15 july 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

पार्टनर के साथ घूमने के लिए अगस्त का महीना सबसे बेस्ट रहेगा।

ट्रैवल प्लान

All Source: Freepik

महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित इगतपुरी बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन है।

इगतपुरी

इगतपुरी मुंबई से करीब 150 किमी की दूरी पर स्थित है जहां पर ट्रैकिंग की जा सकती है।

बेहतरीन जगहें

केरल के अलेप्पी में बैकवॉटर्स, हाउसबोट्स और बीच की सैर करने जा सकते हैं।

अलेप्पी

यह जगह कर्नाटक की सबसे सुंदर जगहों में से एक है जहां कपल्स को बहुत मजा आएगा।

कूर्ग

पार्टनर के साथ अगस्त में घूमने के लिए तमिलनाडु के कोडाईकनाल जा सकते हैं।

कोडईकनाल

मेघालय की इस खूबसूरत जगह पर आप पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं।

चेरापूंजी

यहां पर आप दवाकी नदी, ईको पार्क, डेनथलेन झरना आदि जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

घूमने की जगहें

बारिश में झड़ते बालों के लिए काम आएगा यह नुस्खा