पत्नी के साथ NBA अबू धाबी गेम्स में दिखे रोहित शर्मा, इकर कैसिलास से की मुलाकात 

By - Priya Jais

Image Source: X

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी के साथ घूमते नज़र आए। 

रोहित शर्मा

रोहित को NBA मैच के दौरान रितिका सजदेह के साथ देखा गया। कुछ ही समय में उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

वायरल हुई तस्वीरें

पत्नी के साथ छुट्टी मनाते रोहित शर्मा NBA अबू धाबी गेम्स में दिखाई दिए।

NBA अबू धाबी गेम्स

NBA अबू धाबी गेम्स में रोहित शर्मा अब्दुल रोजिक के साथ भी मिले।

अब्दुल रोजिक

रोहित शर्मा ने NBA अबू धाबी गेम्स 2024 में स्पेन के दिग्गज गोलकीपर इकर कैसिलास से मुलाकात की। 

इकर कैसिलास

रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह के साथ वहां दिशा पटानी को भी देखा गया।

दिशा पटानी

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा अबू धाबी में छुट्टियां मना रहे है।

छुट्टी मनाते रोहित

टीम इंडिया ने हाल ही में रोहित की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती।

रोहित शर्मा