Reem Shaikh कौन-सा धर्म फॉलो करती हैं? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
www.navbharatlive.com
Date-2024-03-26
By: Sneha Maurya Image Source: X
टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू किया था।
रीम शेख
अब वो बड़ी हो गई हैं और फैंस उनके दीवाने हो गए हैं।
रीम के फैंस हैं दीवाने
लेकिन रीम शेख एक इंटरफेथ फैमिली में बड़ी हुई हैं।
इंटरफेथ फैमिली
उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपनी परवरिश के बारे में खुलासा किया था।
रीम की परवरिश
कहा कि मुझे कभी भी किसी धर्म के लिए फोर्स नहीं किया गया।
रीम ने कही ये बात
लेकिन एक मुसलमान के तौर पर मरना मेरे लिए ब्सेलिंग होगा।
इस्लाम फॉलो करती हैं रीम
बता दें, रीम की मां हिंदू हैं और उनके पिता मुसलमान हैं।
रीम के पेरेंट्स
रीम ने पिता का मुस्लिम धर्म अपनाया है। लेकिन उन्हें ये धर्म अपनाने के लिए किसी ने मजबूर नहीं किया था।
रीम ने ये धर्म अपनाया
मनोरंजन से जुड़ी खबरें पढ़ने कें लिए यहां क्लिक करें