By - Deepika Pal
Image Source:
बिहार के मुजफ्फपुर के साहू रोड़ स्थित साहू पोखरे के पास छठ पर्व के सुबह के अर्घ्य के दिन रावण दहन दिया जाता है।
यहां पर छठ पर्व पर रावण दहन करने की परंपरा दशकों से चली आ रही है।
हर वर्ष यहां भारतीय सेवा दल कमेटी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
साहू पोखर प्राचीन पोखरों में से एक हैं यहां तकरीबन 600 से 700 परिवार के व्रती हिस्सा लेते है।
इस प्राचीन परंपरा को यहां के युवा इस परंपरा के अनवरत चलाने की पूरे तैयारी में है।
चार दिनों का छठ व्रत सबसे प्रसिद्ध पर्व में से जो यूपी-बिहार और झारखंड में लोकप्रिय है।
हिंदू धर्म में हर व्रत का महत्व है छठ का व्रत 36 घंटों का सबसे कठिन व्रत है।