एक्ट्रेस ने साल 2024 में बनाईं फैशन और मैटरनिटी की नई परिभाषा

By - Sonali Jha

Image Source: Instagram

दीपिका पादुकोण

दीपिका ने व्हाइट पुलओवर और ब्लू मम जींस पहनकर सर्दियों को स्टाइलिश तरीके से सेलिब्रेट किया। 

विंटर वाइब्स

ब्लैक ओवरसाइज़्ड ब्लेजर और पैंट सेट में दीपिका ने अपने बिजनेस और कैजुअल दोनों लुक्स को बेहतरीन तरीके से बैलेंस किया।  

पावरफुल बॉस लेडी

दीपिका ने ब्राउन स्वेटर वेस्ट को वाइट शर्ट और खाकी ट्राउज़र्स के साथ पेयर कर कैजुअल लेकिन फॉर्मल वाइब दी।  

क्लासिक और स्टाइलिश

गोल्डन और सिल्वर सीक्विन वर्क वाली साड़ी में दीपिका का लुक हर किसी का ध्यान खींचने वाला था।  

शिमरी साड़ी 

मोनोक्रोम क्रॉप टॉप, वाइड-लेग पैंट्स और ओवरसाइज़्ड जैकेट में दीपिका ने गर्मियों को कंफर्ट और स्टाइल के साथ एंजॉय किया।  

समर कूल लुक

गोल्डन ब्लाउज और सिल्वर-गोल्ड लहंगे में दीपिका ने शाही अंदाज दिखाया। टिशू दुपट्टा उनके लुक को और खास बना रहा था।  

रॉयल ट्रेडिशनल लुक

ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में दीपिका ने अपने बेबी बंप को स्टाइलिश तरीके से फ्लॉन्ट किया।  

मातृत्व की झलक

पर्पल साड़ी में दीपिका का लुक सादगी और भव्यता का मेल था। मिनिमल एक्सेसरीज़ उनके लुक को और भी निखार रही थीं।

शाही मॉम

मलाइका अरोड़ा रात को मेकअप हटाकर ही सोती हैं।

रेड बंधनी साड़ी

मनोरंजन की खबरें