दिवाली पर पापा ने दी थी बड़ी सीख, अब भी नहीं फोड़ती पटाखे

By - Anil Omprakash

Image Source: Instagram

रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत सिंह ने अपने बचपन के एक किस्से के बारे में दिवाली के मौके पर बात की थी।

दिवाली पर बात

रकुल प्रीत सिंह जब पांचवी की स्टूडेंट थी तब पापा ने दिवाली के मौके पर एक सीख दी थी।

पांचवी की स्टूडेंट

रकुल प्रीत सिंह के पिता ने बचपन में उन्हें 500 रुपये का नोट देकर कहा था कि इसे जला दो।

500 का नोट जलाने को कहा

रकुल प्रीत सिंह ने पापा से पूछा आप मुझे ऐसा करने को क्यों कह रहे हो।

शॉक हुई रकुल प्रीत सिंह

तब पापा ने रकुल से कहा, ‘आप वही तो कर रहे हो, इन पैसों से पटाखे ले रहे हो और उन्हें जला रहे हो।

पापा का जवाब

इन पैसों से चॉकलेट और जरूरतमंदों के लिए कुछ सामान खरीदा जा सकता है।

पापा की सीख

रकुल प्रीत सिंह एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं।

जानी-मानी अभिनेत्री

उन्होंने 18 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी।

18 की उम्र में मॉडलिंग

साल 2009 में कन्नड़ फिल्म 'गिल्ली' से उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

कन्नड़ फिल्म से शुरुआत

मनोरंजन की खबरें