इन 5 समस्याओं के लिए कारगर है किशमिश का पानी

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

अगर आप एक महीने तक नियमित रूप से किशमिश का पानी पीते हैं तो आपको फायदे मिलते है।

किशमिश

All Source:Freepik

इसे बनाने के लिए साफ कांच के जार में किशमिश रखें, इसमें पानी डालकर रातभर के लिए रखें, छाने और पिएं।

कैसे बनाएं किशमिश का पानी

वजन को कम करने के लिए रोजाना सुबह खाली पेट भीगी किशमिश के पानी का सेवन करें।

मोटापा

 किशमिश के पानी में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो पाचन के लिए सही होता है।

पाचन

किशमिश में मौजूद आर्जिनिन नाम का प्रोटीन शरीर में एनर्जी को बढ़ाने में मददगार है।

एनर्जी

रोजाना भीगी किशमिश या पानी पीने से हड्डियों को मजबूती मिलती है।

हड्डियां

रोजाना किशमिश के पानी के सेवन से स्किन को कई समस्याओं से बचा सकते हैं।

त्वचा

किशमिश का सेवन करने से सेहत को पूरे पोषक तत्व मिल जाते है।

पोषक तत्व

सावन में क्या होता है शिवा मुट्ठी का महत्व