By - Simran Singh

Image Source: Freepik

रागी की रोटी के होते हैं कई फायदे, इन चीजों का पहले करें ध्यान

रागी की रोटी फायदेमंद है और सेहत को बेहतर बनाती है।

रागी की रोटी

इसमें विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, फाइबर, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं।

पोषक तत्व

इसे खाते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए जो जरूरी है।

इन पर दें ध्यान

इसमें फाइबर और कार्ब्स ज्यादा होते हैं, जो पाचन में समस्या पैदा करते हैं और पेट को भर देते हैं।

ज्यादा रोटी

रागी और हींग को एक साथ खाने से पाचन तंत्र बेहतर होता है और गैस की समस्या कम होती है।

हींग के साथ

रागी की रोटी पचने में समय लेती है, इसे रात में खाने से अपच या भारीपन होता है, इसलिए इसे कम मात्रा में खाएं।

रात में कम

रागी की रोटी कच्ची होने की वजह से पाचन संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती है, इसे अच्छी तरह पकाने से शरीर को पोषक तत्व मिलते हैं।

अच्छी तरह पकाएं

इस शहर में इंटरनेट और फोन पर क्यों लगा पाबंदी