By - Simran Singh
Image Source: Freepik
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी से सिर्फ़ चार घंटे की दूरी पर वेस्ट वर्जीनिया के इस छोटे से शहर ग्रीन बैंक में वाई-फाई इंटरनेट सेवा उपलब्ध नहीं है।
यह शहर अमेरिका के नेशनल रेडियो क्वाइट ज़ोन (NRQZ) में स्थित है, इस अनोखे क्षेत्र की स्थापना वर्ष 1958 में की गई थी और यह 33,000 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
ग्रीन बैंक में ग्रीन बैंक वेधशाला है, इसलिए नेशनल रेडियो क्वाइट ज़ोन का उद्देश्य रेडियो फ़्रीक्वेंसी हस्तक्षेप को कम करना है ताकि काम सुचारू रूप से हो सके।
इस शहर में वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन और माइक्रोवेव ओवन जैसी विद्युत चुम्बकीय तरंगें उत्पन्न करने वाली कोई भी चीज़ पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
वेधशाला के सबसे नज़दीकी क्षेत्र में सेल फ़ोन, माइक्रोवेव और यहाँ तक कि कुछ प्रकार के वाहन जैसे रेडियो तरंगें उत्पन्न करने वाले उपकरण पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं।
ऐसा लगता है कि ग्रीन बैंक में समय 1950 के दशक में कहीं रुक गया है, क्योंकि दूरबीन ने 33,000 वर्ग किलोमीटर का मौन क्षेत्र बनाया है।