By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

भारत के इस श्मशान घाट में हर समय जलती है चिताएं

हिंदू धर्म में जब भी किसी की मृत्यु होती है तो उसके अंतिम संस्कार के लिए कुछ रीति रिवाज किए जाते हैं।

हिंदू धर्म

जब अंतिम संस्कार पूरा हो जाता है जिसके बाद पार्थिव शरीर को श्मशान घाट लेकर जाते हैं।

अंतिम संस्कार

भारत के हर शहर और गाव में श्मशान घाट मौजूद होते हैं जहां पर मृत्यु शरीर को जलाया जाता है।

श्मशान घाट

भारत में एक श्मशान घाट ऐसा है जो सबसे बड़ा है। यह बनारस में मौजूद है।

सबसे बड़ा श्मशान

बनारस काशी और वाराणसी के नाम से भी जाना जाता है जो भारत का सबसे पुराना शहर है।

बनारस

इस श्मशान घाट का नाम मणिकर्णिका घाट है जिसे दुनिया का सबसे बड़ा श्मशान घाट कहा जाता है।

क्या है नाम

भारत के इस श्मशान घाट में हर वक्त किसी न किसी की चिता जलती रहती है।

हर समय जलती चिताएं

जानकारी के अनुसार यहां पर एक दिन में करीब 300 से ज्यादा शव का अंतिम संस्कार होता है।

एक दिन का हिसाब

भारत की इस खूबसूरत जगह फिल्माया गया था वीर जारा का ये सीन