By - Preeti Sharma Image Source- Instagram
साल 2004 में रिलीज हुई वीर-जारा फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है।
इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण यश चोपड़ा द्वारा किया गया था।
इसमें शाहरुख खान और प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
इस बेहतरीन फिल्म का गाना दो पर रुका...मशहूर गायिका लता मंगेशकर और सोनू निगम ने गाया था।
इस गाने की शूटिंग के दौरान फिल्म में किला दिखा देता है। जिसे कई लोग पाकिस्तान का मानते हैं।
इस फिल्म के गाने की लोकेशन पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत की है।
यह गाना दिल्ली का पुराना किला में फिल्माया गया है। जो प्रगति मैदान के पास स्थित है।
इस किले को शेर शाह सूरी ने अपने शासन काल में 1540 से 1545 के बीच करवाया था।