By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
आधार कार्ड आज हर भारतीय के लिए सबसे अहम पहचान पत्र है, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आधार अनिवार्य, सिम कार्ड, बैंक अकाउंट, स्कूल, नौकरी हर जगह आधार जरूरी
All Source: Tata Motors Altroz
कागज का आधार कार्ड जल्दी फट जाता है, पानी या ज्यादा इस्तेमाल से खराब होने का डर, पॉकेट या पर्स में रखना मुश्किल
PVC आधार कार्ड प्लास्टिक से बना होता है, यह बिल्कुल ATM या डेबिट कार्ड जैसा दिखता है, मजबूत और लंबे समय तक चलने वाला कार्ड
कागज के आधार से कहीं ज्यादा टिकाऊ, आसानी से नहीं मुड़ता और न ही फटता, रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बिल्कुल सुरक्षित
PVC आधार में खास सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं, नकली कार्ड बनाना मुश्किल, डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहता है
साइज छोटा और कार्ड जैसा, पर्स या पॉकेट में रखने में कोई परेशानी नहीं, ट्रैवल के दौरान भी सुरक्षित
नहीं, PVC आधार और कागज वाले आधार की वैधता एक जैसी है, दोनों ही हर सरकारी और गैर-सरकारी काम में मान्य हैं
कम कीमत में ज्यादा मजबूती, लंबे समय तक चलने वाला कार्ड, आम लोगों के लिए ज्यादा सुविधाजनक