MacBook की ये ट्रिप आएंगी काम

08 Jan 2026

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

macOS में स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए Screenshot Toolbar पहले से मौजूद होता है, इसके लिए किसी भी थर्ड-पार्टी ऐप को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं

All Source: Tata Motors Altroz

MacBook में स्क्रीन रिकॉर्डिंग

कीबोर्ड से Shift + Command + 5 एक साथ दबाएं, स्क्रीन के नीचे Screenshot Toolbar ओपन हो जाएगा, स्क्रीन रिकॉर्डिंग का ऑप्शन चुनें

Screenshot Toolbar कैसे खोलें

Record Entire Screen (पूरी स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए), Record Selected Portion (सिर्फ चुना हुआ हिस्सा रिकॉर्ड करने के लिए)

टूलबार में से

ऑप्शन चुनने के बाद Record बटन पर क्लिक करें, रिकॉर्डिंग तुरंत शुरू हो जाएगी

रिकॉर्डिंग कैसे शुरू करें

स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर दिख रहे Stop आइकन पर क्लिक करें, रिकॉर्डिंग उसी समय बंद हो जाएगी

रिकॉर्डिंग कैसे रोकें

वीडियो अपने आप Desktop पर सेव हो जाती है या फिर आपकी चुनी हुई लोकेशन में सेव हो जाती है

रिकॉर्ड की गई फाइल

Screenshot Toolbar में Options पर क्लिक करें, यहां से Microphone को सिलेक्ट करें, अब स्क्रीन के साथ आपकी आवाज भी रिकॉर्ड होगी

स्क्रीन के साथ ऑडियो भी रिकॉर्ड करना है?

QuickTime Player ओपन करें, File > New Screen Recording पर क्लिक करें, रिकॉर्डिंग शुरू करें

QuickTime Player

रिकॉर्डेड वीडियो को Preview या QuickTime Player में ओपन करें, यहां से बेसिक कट, ट्रिम और एडिटिंग की जा सकती है

रिकॉर्डिंग के बाद आसान एडिटिंग

ये है इंडिया की सबसे सस्ती डीजल कार