1967 में आंध्रप्रदेश के अमलापुरम में हुआ जी. एन. साईबाबा का जन्म

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी प्रोफेसर थे जी. एन. साईबाबा।

मानवधिकार कार्यकर्ता और लेखक थे साईबाबा।

2017 में गढ़चिरौली जिला अदालत ने नक्सलियों से संबंध मामले में सुनाई थी उम्रकैद की सजा।

इस कार्रवाई का साईबाबा सहित अन्य आरोपियों ने किया विरोध।

साथ ही कोर्ट में बेगुनाही की अपील की दाखिल।

5 मार्च को बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने किया बरी।

आज नागपुर सेंट्रल जेल से रिहा हुए जी. एन. साईबाबा।