By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
मानसून का मौसम सुहाना होता है जिसमें घूमने का मजा बहुत खास हो जाता है।
All Source:Freepik
इस मौसम में आप परिवार या दोस्तों के साथ लोनावला या उसके आसपास जगहों पर जा सकते हैं।
हरियाली के बीच बसे लोनावला में शांति और सुकून के पल बिता सकते हैं।
अगर आपने लोनावला एक्सप्लोर कर लिया है तो उसके पास की जगहों को घूम सकते हैं।
मानसून के समय इस वाटरफॉल का नजारा बहुत अनोखा होता है।
कुने फॉल्स के आसपास आपको हरियाली और सुंदरता देखने को मिलेगी।
लोनावला की खूबसूरत कार्ला गुफाएं पुणे-मुंबई राजमार्ग पर स्थित है।
लोनावला जा रहे हैं तो यहां वैक्स म्यूजियम एक्सप्लोर कर सकते हैं।