By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
नागपुर से पास स्थित चिखलदरा हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत है।
All Source: Freepik
चिखलदरा का शांत वातावरण, हरियाली, झीलें और ऐतिहासिक स्थल इसे अलग बनाते हैं।
कम बजट में बेहतरीन जगह की सैर करनी है तो नागपुर के पास इस हिल स्टेशन को विजिट करें।
यहां पर मौजूद शक्कर झील में पिकनिक और बोटिंग का मजा लिया जा सकता है।
ऐतिहासिक स्थल के लिए मालाखेड़ा किला घूमने का प्लान कर सकते हैं।
इसके अलावा गविलगढ़ किला, भोरा घाट, सेंबर्डी व्यू पॉइंट, मेलघाट टाइगर रिजर्व देख सकते हैं।
चिखलदरा हिल स्टेशन घूमने के लिए सितंबर से मार्च के बीच प्लान कर सकते हैं।
नागपुर से चिखलदरा की दूरी करीब 230 किमी है जिसे निजी वाहन से तय किया जा सकता है।