By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
केरल का सबसे खूबसूरत शहर कोच्चि शानदार बीच और प्राकृतिक नजारों की वजह से मशहूर है।
Image Source: Freepik
कोच्चि को अरब सागर की क्वीन भी कहा जाता है। यह जगह समुद्र के किनारे बसी हुई है।
Image Source: Freepik
यहां पर आप विलिंगडन द्वीप की सैर कर सकते हैं जिसकी सुंदरता आपको मोहित कर देगी।
Image Source: Freepik
अगर आपको बीच फोटोग्राफी करने का शौक है तो यहां पर आ सकते हैं। यहां पर सूर्यास्त बहुत ही सुहाना लगता है।
Image Source: Freepik
सेंट फ्रांसिस चर्च को वास्को डि गामा का आखिरी विश्राम स्थल कहा जाता है। यहां पुर्तगाली वास्तुकला देखने को मिलेगी।
Image Source: Freepik
इसके अलावा बिशप हाउस इतिहास प्रेमियों के लिए बेहतरीन जगह है जो 1506 में बनी थी।
Image Source: Freepik
कोच्चि में मजेदार समय बिताना चाहते हैं तो बैकवॉटर्स का लुत्फ ले सकते हैं। जो सबसे अनोखा अनुभव होगा।
Image Source: Freepik
कोच्चि की सुंदरता देखने के बाद यहां का पारंपरिक भोजन का स्वाद ले सकते हैं। इस जगह पर एक बार जरूर घूमें।
Image Source: Freepik