रात को खीरा खाना क्यों होता है सेहत के लिए खतरनाक, जानें कारण

12th May 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

खीरा एक बेहतरीन फूड है जिसे सही वक्त पर खाना फायदेमंद होता है। रात को यह सेहत पर भारी पड़ सकता है।

खीरा कब न खाएं

Image Source: Freepik

खीरा ठंडा होता है और इसमें हाई फाइबर गुण होते हैं। जिस वजह से रात के समय इसे खाने से मेटाबॉलिज्म धीमा हो सकता है।

मेटाबॉलिज्म स्लो करे

Image Source: Freepik

खीरा रात में खाने से पाचन में समस्या हो सकती है जिसकी वजह गैस, अपच, पेट फूलना और डाइजेशन में दिक्कत हो सकती है।

पाचन में दिक्कत

Image Source: Freepik

खीरे में पानी की मात्रा ज्यादा होती है। दिन में यह शरीर को हाइड्रेट रखता है लेकिन रात में बार बार यूरिन की समस्या हो सकती है।

यूरिन समस्या

Image Source: Freepik

खीरे की तासीर ठंडी होती है। इस वजह से रात में इसे खाने से शरीर का तापमान अंतर देखने को मिल सकता है।

ठंडी तासीर

Image Source: Freepik

जिन लोगों को गले में खराश, सर्दी या जुकाम की समस्या है उन्हें रात को खीरा खाने से बचना चाहिए।

सर्दी जुकाम

Image Source: Freepik

कुछ लोगों को खीरे से एलर्जी हो सकती है। जिससे पेट दर्द या स्किन समस्या हो सकती है।

एलर्जी

Image Source: Freepik

खीरा खाने के सही समय सुबह या दोपहर को माना जाता है। इसे खाने से 30 मिनट पहले खाया जा सकता है।

कब खाएं खीरा

Image Source: Freepik