By -Deepika Pal

Image Source: Freepik

अब कॉन्सर्ट्स में टॉयलेट की झंझट होगी दूर, पिट डायपर’ अंडरवियर लॉन्च

www.navbharatlive.com

‘मेटल म्यूजिक’ ने अपने डाई हार्ड फैंस के लिए ‘पिट डायपर’ नाम का अनोखा अंडरवियर डिजाइन किया है,।

म्यूजिक कॉन्सर्ट्स के दौरान बाथरूम ब्रेक की चिंता को खत्म करने के लिए सही है।

 बाथरूम ब्रेक

जिसे पहनकर वे बिना रुकावट अपने पसंदीदा गाने का मजा ले सकेंगे,  इसकी कीमत 59 पाउंड (भारतीय मुद्रा में 6,336.18 रुपये) रखी गई है।

कीमत

ये अंडरवियर फैशन और फंक्शन का परफेक्ट कॉम्बो है. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें बदबू भी नहीं आती. वहीं, लीकेज न होने की भी फुल गारंटी है।.

 खासियत

‘पिट डायपर’ को क्रूएल्टी-फ्री क्विल्टेड लेदर से ‘लिक्विड डेथ’ और ‘डिपेंड’ नाम की कंपनी ने मिलकर बनाया है।

नारियल का तेल और हल्दी

आप केवल लिक्विड डेथ की वेबसाइट से ही ऑर्डर कर सकते हैं. मेटल म्यूजिक के चाहने वालों के बीच पिट डायपर की लोकप्रियता दिखाती है।

कहां से करें ऑर्डर

दिमाग में छुपा होता मेमोरी वाला बॉक्स,जानिए इसके खास फायदे