By -Deepika Pal

Image Source: Freepik

साल 2024 मेें लोगों ने फॉलो किए ये डाइट प्लान, मोटापे को भगाया

www.navbharatlive.com

अनियमित खानपान की वजह से मोटापा बढ़ जाता है लोगों ने इसे लेकर डाइट प्लान सेट किए।

मोटापा

अगर आपकी डाइट भरपूर पोषक तत्व से भरपूर हो तो हर बीमारी दूर भागती है। चलिए जानते है कौन सी डाइट को लोगोें ने फॉलो किया।

हेल्दी डाइट

  इस डाइट में एक खास समय तक कुछ भी खाया नहीं जाता है. बाकी समय में आप सामान्य डाइट ले सकते हैं।

इंटरमिटेंट फास्टिंग

इस डाइट में शुगर और नमक का सेवन भी काफी कम किया जाता है जिससे वजन तेजी से घटता है.

मेडिटेरियन डाइट

समें व्यक्ति को केवल प्लांट बेस्ड और ग्लूटेन फ्री डाइट को फॉलो करनी होती है।

वीगन डाइट

इस डाइट प्लान में हाई फाइबर फूड खाए जाते हैं और कम प्रोटीन का सेवन किया जाता है।

फाइव फैक्टर डाइट

इस डाइट में शुगर, स्टार्च वाले फूड और लो फैट फूड के साथ साथ अनहेल्दी फैट भी अवॉयड करने की सलाह दी जाती है।

कीटोजेनिक डाइट

दिमाग में छुपा होता मेमोरी वाला बॉक्स,जानिए इसके खास फायदे