By - Deepika Pal Image Source: freepik
सर्दियों में हर कोई चाय-कॉफी पीने के लिए डिस्पोज़ेबल कप का इस्तेमाल करते है और सेहत के अनुकूल बताते है।
पेपर कप को बनाने के लिए केमिकल और प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है जो पर्यावरण के लिए सही नहीं है।
कप के अंदर वॉटरप्रूफिंग के लिए अल्ट्रा थिन प्लास्टिक से कोटिंग की जाती है जिसे हम माइक्रोप्लास्टिक्स कहते हैं।
इन कपों में कॉफी या गर्म पानी डालते हैं, तो इस परत से माइक्रोप्लास्टिक के अति सूक्ष्म कण निकलने लगते हैं। जो सेहत के लिए सही नहीं है।
आईआईटी खड़गपुर की स्टडी के अनुसार, एक कागज के कप में लगभग 20,000 से 25,000 माइक्रोप्लास्टिक के कण हो सकते हैं, जो गंभीर बीमारियों का कारण है।
कागज के कपों के उपयोग के बजाय चीनी मिटटी या स्टेनलस स्टील कप का इस्तेमाल करें।
आप बाहर चाय या कॉफी पी रहे हैं तो मिट्टी का कुल्हड़ का इस्तेमाल कर सकते है यह सेहत के लिए फायदेमंद रहता है।