By - Deepika Pal Image Source: Pinterest
बसंत पंचमी पर माता सरस्वती की पूजा करने के साथ उनके प्रिय चीजों का भोग लगाते है। इसमें कई चीजें पीले रंग में होती है।
माता सरस्वती को पीले रंग का राजभोग प्रिय होता है इसे अर्पित करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है।
बसंत पंचमी की पूजा में मां सरस्वती को पीले मीठे चावलों का भोग लगाएं इसमें पीले चावल को घी, चीनी, केसर और पंचमेवा मिलाकर तैयार करें।
मां सरस्वती को पीले फल बहुत प्रिय हैं, बंगाली समुदाय के लोग बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को बेर अर्पित करने के बाद ही स्वयं ग्रहण करते हैं।
मां सरस्वती को बेसन के लड्डू का भोग लगाने से वह प्रसन्न होकर आपको सुखी और संपन्न रहने का आशीर्वाद देती हैं।
आपका बच्चा यदि पढ़ाई में कमजोर है तो उसके हाथ से मां सरस्वती को मालपुए का भोग लगवाकर उसे जरूरतमंद लोगों के बीच में बांट देना चाहिए।