अब बिना फोन के भी होगा UPI पेमेंट, एक रिंग से होगा ये काम!

केरल के तिरुवनंतपुरम की एक स्टार्टअप कंपनी Acemoney एक ऐसा विकल्प लेकर आई है, जिसमें यूपीआई भुगतान का उपयोग करने के लिए फोन की जरूरत नहीं है।

Photo: Social Media

Acemoney की स्मार्ट रिंग लॉन्च करने के पीछे का कारण यह है कि अगर आपके पास कैश नहीं है तो आप स्मार्ट रिंग के जरिए ही आसानी से लेनदेन कर सकते हैं।

Photo: Social Media

इस खास रिंग को जिरकोनिया सिरेमिक (zirconia ceramic) से बनाया गया है जिस कारण इस पर किसी खरोंच का भी असर नहीं होगा।

Photo: Social Media

डिजिटली रिंग के माध्यम से क्यूआर कोड़ स्कैन करके यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

Photo: Social Media

इस रिंग को यूज करने के लिए आपको फोन की जरूरत नहीं पड़ती है, इसे केवल पेमेंट टर्मिनल पर रखना होता है।

Photo: Social Media

इसके बाद पेमेंट से पहले आपको एक बीप की आवाज सुनाई देगी और इसके बाद बिना फोन के पेमेंट हो जाएगा।

Photo: Social Media

कंपनी का उद्देश्य देश को डिजिटल इंडिया का हिस्सा बनाने के साथ-साथ मोबाइल की बाध्यता खत्म करना है।

Photo: Social Media

इस डिजिटल रिंग को आम आदमी के पास आने में अभी टाइम लगेगा, क्योंकि सरकार ने इसे अभी तक अप्रुवल नहीं दिया है।

Photo: Social Media