अब डेबिट कार्ड की जरूरत खत्म, UPI के जरिए निकाले एटीएम से पैसे

हिताची पेमेंट सर्विसेज के UPI ATM की मदद से अब आप बिना किसी डेबिट या एटीएम कार्ड के यूपीआई के जरिए एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे।

Photo: Social Media

इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने UPI ATM सेवा शुरू की है। आप अपने मोबाइल से UPI QR कोड स्कैन करके एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

Photo: Social Media

बैंक ऑफ बड़ौदा UPI ATM लॉन्च करने वाला देश का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है।

Photo: Social Media

इस तकनीक में कैश निकालने के लिए किसी कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती। अन्य बैंक ग्राहक भी यूपीआई-सक्षम मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा UPI ATM से नकदी निकाल सकेंगे।

Photo: Social Media

किसी भी UPI ऐप का इस्तेमाल करते हुए आपको पहले स्कैन करना होगा। कोड स्कैन होने के बाद यूजर्स अपना बैंक अकाउंट चुनें और कन्फर्म पर क्लिक करें। अब कैश निकासी की पुष्टि होने के बाद ATM आपका पैसा निकाल लेगा।

Photo: Social Media

UPI ATM से आप एक बार में सिर्फ 10,000 रुपये निकाल सकते हैं। इसके लिए भी पहले से मौजूद UPI डेली लिमिट रूल लागू रहेगा।

Photo: Social Media

UPI ATM एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बनाया गया है। फिलहाल हिताची पेमेंट सर्विसेज एकमात्र WLA ऑपरेटर है, जो नकद जमा भी प्रदान करती है और 3000 से अधिक ATM स्थानों के नेटवर्क तक पहुंच रखती है।

Photo: Social Media