अब सीधे भारत से बैंकॉक के लिए करें ड्राइव, बन रहा है नया हाईवे 

Photo Credit - Social Media

भारत से थाईलैंड या बैंकॉक जाने के लिए अब सीधा हाईवे बनाया जाएगा। उम्मीद है कि यह परियोजना अगले चार साल में पूरी हो जाएगी।

Photo Credit - Social Media

यह हाईवे तीन देशों भारत-म्यांमार-थाईलैंड से होकर गुजरेगा।

Photo Credit - Social Media

थाईलैंड के उप विदेश मंत्री विजावत ने बताया कि थाईलैंड में हिस्सा बनकर तैयार हो गया है। 

Photo Credit - Social Media

म्यांमार के वाणिज्य मंत्री आंग नाइंग ओ ने कहा कि अगले तीन वर्षों में, उनके देश के कुछ हिस्सों का निर्माण पूरा हो जाएगा। 

Photo Credit - Social Media

विजयावत ने कहा कि यह त्रिपक्षीय राजमार्ग बैंकॉक से शुरू होगा और कोलकाता (बैंकॉक से कोलकाता राजमार्ग) तक होगा।

Photo Credit - Social Media

इस हाईवे की लंबाई 2,800 किलोमीटर से ज्यादा होगी। हाईवे बैंकॉक से शुरू होगा, फिर थाईलैंड के सुखोथाई मे सोत शहरों से होकर गुजरेगा। 

Photo Credit - Social Media

यह राजमार्ग म्यांमार में यांगून, मांडले, कलेवा, तामू और भारत में मोरेह, कोहिमा, गुवाहाटी, श्रीरामपुर, सिलीगुड़ी और कोलकाता शहरों से होकर गुजरेगा। यह हाईवे कोलकाता तक ही होगा।

Photo Credit - Social Media

देश के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस राजमार्ग की अवधारणा का प्रस्ताव रखा था। अप्रैल 2002 में तीन देश मिले और इस पर सहमति बनी।

Photo Credit - Social Media

इस हाईवे का निर्माण बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन (BIMSTEC) प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है।

Photo Credit - Social Media

इस हाईवे के बनने के बाद तीनों देशों के बीच व्यापार और संचार बढ़ेगा। इससे इन तीनों और अन्य पड़ोसी एशियाई देशों को काफी फायदा होगा।

Photo Credit - Social Media