एक्सरसाइज ही नहीं ये सुपरफूड्स भी घटा सकते हैं वजन
आमतौर पर वजन कम करने के लिए हम हैवी वर्कआउट का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार जिम में घंटों पसीना बहाने के बावजूद वजन कम नहीं हो पाता है।
Caption: Twitter
भारतीयों में ज्यादा ऑयली फूड खाने की आदत देखी जाती है, जो वजन बढ़ने के लिए काफी हद तक जिम्मेदार होती है।
Caption: Twitter
आप नाश्ते, दोपहर के भोजन और रात के खाने में स्वस्थ खाद्य पदार्थों को शामिल कर सकते हैं, जैसे कि हरी सब्जियां, ताजे फल आदि।
Caption: Twitter
स्नैक्स के तौर पर आप ड्राई फ्रूट्स और नट्स का सेवन कर सकते हैं।
Caption: Twitter
नाश्ते में ओट्स का सेवन करें क्योंकि यह वजन कम करने में काफी मददगार होता है।
Caption: Twitter
अपनी डेली डाइट में बेरीज शामिल करें, क्योंकि इसे फाइबर का रिच सोर्स माना जाता है।
Caption: Twitter
बेरीज खाने से पेट देर तक भरा रहता है, जिससे भूख लगने में समय लगता है। यही वजह है कि यह वजन कम करने में काफी कारगर है।
Caption: Twitter
Watch More Story