नोरा फतेही ने लेपर्ड प्रिंट कटआउट गाउन में लगाई आग 

28 May 2025

By: Sonali Jha

NavBharat Live Desk

नोरा फतेही सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। 

इंस्टाग्राम 

All Source:Instagram

नोरा आए दिन इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। 

फोटोज और वीडियो

हाल ही में नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की।

नोरा फतेही

इन फोटोज में नोरा फतेही लेपर्ड प्रिंट कटआउट गाउन में नजर आ रही थीं।  

लेपर्ड प्रिंट गाउन

नोरा फतेही ने 2025 अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स में शानदार लुक में डेब्यू किया। 

शानदार लुक में डेब्यू

नोरा के हॉल्टर नेकलाइन वाले अटायर का मिडरिफ कट आउट डिजाइन उनकी ड्रेस को ज्यादा हाइलाइट कर रहा था। 

हाइलाइट 

नोरा ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल कर ओपन छोड़ा था और सटल मेकअप किया हुआ था। 

सटल मेकअप

नोरा ने लेपर्ड प्रिंट कटआउट गाउन में अपनी टोन्ड फिगर भी खूब फ्लॉन्ट की। 

टोन्ड फिगर