By - Simran Singh
Image Source: Freepik
लेकिन एक ऐसा फल है जो मांसाहारी माना जाता है पर शाकाहारी उसको शाते है।
अंजीर मांसाहारी फल है। जिस प्रकिया से ये फल तैयार होता है, उससे ये मांसाहारी हो जाता है।
अंजीर का फल तैयार करने में ततैया का रोल होता है। दोनों का अस्तित्व ही एक-दूसरे पर निर्भर करता है।
ततैया अपने अंडे देने के लिए अंजीर के अंदर प्रवेश करती है, जिससे अनजाने में उस अंजीर से पराग ले जाती है।
ततैया अंदर घूमती है, पिछले अंजीर से पराग नए अंजीर के फूल के हिस्सों में फैल जाता है।
ततैया अपने अंडे अंजीर के अंदर देती है और लार्वा अंजीर के ऊतकों के भीतर विकसित होता है। नर ततैया पहले अंडे सेते हैं।
अंजीर में प्रवेश करने वाले कई ततैया कभी बाहर नहीं जा पाते। मरने के बाद, उनके शरीर अंजीर के एंजाइमों द्वारा टूट जाते हैं।