By - Simran Singh

Image Source: Freepik

चाय से काले

ज्यादा चाय पीने से क्या सच में काले हो जाते हैं लोग?

अक्सर यह सुनाने में आता है कि ज्यादा चाय पीने से काले हो जाते हैं।

सुनी हुई बात

क्या आप जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है।

सच्चाई 

चाय पीने से काले होने का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है

वैज्ञानिक आधार

चाय पीने से स्किन के कलर पर कोई असर नहीं पड़ता है।

स्किन के कलर

हमारे शरीर का रंग हमारे जेनेटिक फैक्टर पर डिपेंड करता है।

जेनेटिक 

माता पिता का रंग काला है तो बच्चे का रंग भी वैसा ही हो सकता है।

माता पिता

इससे चाय का कोई लेना देना नहीं होता है।

लेना देना नहीं

लेकिन गर्म चाय पीने से होठों कभी-कभी पिगमेंटेशन हो जाते है।

होठ पर असर

Google पर इन चीजों को किया सर्च तो हो जाएगी जेल