रिक्शावालों की भीड़ में फंस गए थे निरहुआ, जानकर नहीं रुकेगी हंसी 

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

Amrapali Dubey की वजह से 

आज हम भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ का एक दिलचस्प किस्सा बताएंगे। जब वो रिक्शेवालों की भीड़ में फंस गए थे।

 दिनेश लाल यादव

एक बार वो एक्ट्रेस आम्रपाली के साथ आउटिंग पर निकले थे और फिर एक रिक्शावाले के बीच ऐसे फंसे कि एक्टर तीन-चार घंटे उसी के साथ घूमते रहे।

आम्रपाली 

आम्रपाली दुबे के साथ कपिल शर्मा के शो पर दिनेश लाल यादव ने अपनी लाइफ के कई सीक्रेट फैंस के साथ शेयर किए। 

कपिल शर्मा शो में सुनाया किस्सा

निरहुआ ने बताया था कि एक बार वो आम्रपाली एक फिल्म देखने गए थे। जब फिल्म खत्म हुई तो दोनों रिक्शा पकड़कर ही घर लौटे थे। 

निरहुआ 

दोनों ने मास्क लगाया हुआ था लेकिन ऐसे में भी रिक्शावाला उन्हें पहचानने की कोशिश कर रहा था। 

मास्क लगाकर देखी फिल्म

उस रिक्शावाले ने हमसे पूछा कि क्या आप फिल्मों में काम करते हो क्या, तो हमने उससे कह दिया कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है। 

रिक्शावाले ने पहचाना

‘इसके बाद आम्रपाली का घर आ गया और वो जैसी ही वो रिक्शा से नीचे उतरी तो एकदम जोर से चिल्लाई और बोली ऐ निरहुआ..

आम्रपाली ने की मस्ती

एक्टर ने आगे बताया कि, ‘फिर उस रिक्शावाले ने मुझे चार घंटे तक अपने साथ घुमाया और सारे दोस्तों रिश्तेदारों से मेरी मुलाकात करवाई।’

चार घंटे रिक्शे पर घुमाया