By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
सुपरस्टार शाहरुख खान के दिल की रानी उनकी वाइफ गौरी खान हैं, लेकिन फिल्मों को लेकर लकी चार्म वो गौरी को नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस को मानते हैं।
शाहरुख खान ने पिछले कई सालों से बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद 'पठान' से फिर एक जबरदस्त वापसी की है।
इस फिल्म में उनकी लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ही थीं और फिल्म की ऐसी कामयाबी का श्रेय शाहरुख ने दीपिका को दे दिया था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख ने 'पठान' के ब्लॉकबस्टर होने का क्रेडिट पहले दीपिका को दिया और फिर जॉन अब्राहम को दिया था।
पिंकविला के मुताबिक, फिल्म पठान की सक्सेस के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख ने दीपिका को अपना लकी चार्म बताया था।
उन्होंने कहा था, 'मेरे लिए घर पर मेरी लकी चार्म मेरी वाइफ गौरी और बच्चे हैं। वहीं फिल्मों में मेरी लकी चार्म दीपिका हैं।
पिछले कई सालों से मैं फिल्मों में कुछ एक्सपेरिमेंट कर रहा था लेकिन सफल नहीं हुआ। दीपिका मेरे साथ 'पठान' करने को तैयार हुईं और रिजल्ट देखिए।'
शाहरुख दीपिका को फैमिली की तरह मानते हैं। यही वजह है कि शाहरुख दीपिका और उनकी बच्ची से मिलने हॉस्पिटल भी गए थे।