By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
अगर आप सस्पेंस से भरी कोरियन ड्रामा सीरीज देखने का शौक है, तो आपको नेटफ्लिक्स पर मौजूद इन सीरीज को जरूर देखना चाहिए।
सिग्नल एक ऐसी सीरीज है जो समय के साथ खेलती है। यह 1989 के एक जासूस की कहानी है, जो बहुत ही दमदार है।
1920 के दशक के जापानी कब्जे के दौरान सेट यह कोरियन ड्रामा बहुत ही खतरनाक है। इसकी कहानी आपको हैरान कर देगी।
ये ड्रामा नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुआ है। यह कहानी एक महिला और होटल के कमरे पर आधारित है।
अगर आप डरावनी कहानियां पसंद है, तो नरक पर बने इस ड्रामा को अपनी वॉच लिस्ट में जरूर शामिल करें।
ये एक रिवेंज ड्रामा है। ये पूरी कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपराध की दुनिया में कदम रख देती है।
इस कहानी में सभी लोग जॉम्बी बन जाते हैं। केवल 2 दोस्त बचते हैं, जो खुद को बचाने की हर कोशिश करते हैं।
ये कहानी एक एस्ट्रोनॉट ग्रुप पर बेस्ड है, जो अंतरिक्ष में किसी खास खोज के लिए जाता है।