थी आमिर की 'दंगल', अब होता है पछतावा

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

इन 4 एक्टर्स ने रिजेक्ट की

बॉलीवुड की ब्लॉकस्टर फिल्म ‘दंगल’ डायरेक्टर नितेश तिवारी की अब तक की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। 

दंगल

पहलवान गीता फोगट और बबीता फोगट पर आधारित इस फिल्म में आमिर खान ने पिता की भूमिका निभाई थी। 

पहलवानों पर है मूवी

इस फिल्म के लिए कई बड़े स्टार्स को रोल ऑफर किए गए थे, लेकिन उन एक्टर्स ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।

एक्टर्स ने किया रिजेक्ट

मनोज बाजपेयी को फिल्म में गीता फोगाट का कोच बनने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया। 

मनोज बाजपेयी

मनोज ने कहा था कि वह आमिर के साथ नकारात्मक भूमिका नहीं निभाना चाहते थे। 

नेगेटिव रोल करने से मना 

तब्बू ने भी फ़िल्म में आमिर खान की पत्नी का किरदार निभाने से मना कर दिया था। साक्षी से पहले उन्हें ये रोल ऑफर हुआ था।

तब्बू

राजुकमार राव को फ़िल्म में छोटा रोल निभाने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था। 

राजुकमार राव

संग्राम सिंह को भी इस फिल्म में एक छोटा रोल ऑफर हुआ था, जिसे करने से उन्होंने मना कर दिया था। 

संग्राम सिंह